बस्ती । जनपद के बहादुरपुर विकास खण्ड के पिपरागौतम गांव के सौरभ श्रीवास्तव पुत्र मनोज लाल श्रीवास्तव ने आईसीएआई चार्टड एकाउन्टेंन्ट की परीक्षा उत्तीर्ण किया। सौरभ श्रीवास्तव की प्रारम्भिक शिक्षा सेन्ट बेसिल स्कूल बस्ती में हुई और बी.काम दिल्ली विश्वविद्यालय से किया। सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरूजनों को दिया है। सौरभ की सफलता पर पुष्पा श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव, महेश प्रताप यादव, श्रवण कुमार श्रीवास्तव, नमन, सन्तोष भारती, प्रदीप सिंह ‘ऊंजी’ राना नागेश प्रताप सिंह, सर्वेश्वर दयाल श्रीवास्तव, देवेन्द्रपाल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
सौरभ श्रीवास्तव
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल