सफलता पा लेने की जिद छात्रों और युवाओं में होना चाहिये -प्रेम प्रकाश मीणा

नव वर्ष पर ' लक्ष्य की बात युवाओं के साथ' संवाद में ज्ञान की शक्ति पर विमर्श
बस्ती ।  दृढ संकल्प, निरन्तर प्रयास और असफलताओं के बीच भी सफलता पा लेने की जिद छात्रों और युवाओं में होना चाहिये। जीवन एक प्रतियोगिता है जिसमें प्रतिदिन परीक्षा होती है। यह विचार ज्वांइट मजिस्टेªट प्रेम प्रकाश मीणा ने वर्ष के प्रथम दिन लक्ष्य एकेडमी द्वारा मालवीय रोड स्थित एक मैरेज हाल में आयोजित ' लक्ष्य की बात युवाओं के साथ' संवाद कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये व्यक्त किया।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों सोनाली श्रीवास्तव, अभिषेक वर्मा, अरूण चौधरी, विमल पाण्डेय, विजय गुप्ता आदि ने प्रेम प्रकाश मीणा ने परीक्षा व सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक, राष्ट्रीय व स्थानीय मुद्दों पर सवाल किये। मीणा ने उत्तर देते हुये कहा कि ज्ञान ही वह शक्ति है जिसके आधार पर सब कुछ संभव हो सकता है। छात्रों, प्रतियोगी परीक्षार्थियों को चाहिये कि वे अपने विषय में दक्षता हासिल करें। समर्थ गुरू इसे सहज बना सकते हैं।
संवाद कार्यक्रम के दूसरे चरण में लक्ष्य एकेडमी से सफलता हासिल करने वाले छात्रों अवनीश, रत्नेश, आशीष, अनुराधा, राजेश, श्वेता, मौसम, यशस्वी, अखिलेश, अवनीश, पुष्पा, देवेन्द्र आदि को सम्मानित कर उनका हौसला  बढाया गया।
इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। लक्ष्य के निदेशक विजय जायसवाल, ऋतिकेश ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय सिंह गौतम, संजय द्विवेदी, कात्यायिनी चतुर्वेदी, राना दिनेश प्रताप सिंह, अविनाश श्रीवास्तव, जितेन्द्र यादव, राजकुमार पाण्डेय, सुुरेन्द्र, भावेष, कृष्णा, विवेक मणि, सुमित, सुरेन्द्र, रत्नाकर, जान पाण्डेय, अमित मिश्र के साथ ही अनेक शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



 


 

 

और नया पुराने