ऐसे आयोजनों से समूचा वातावरण शुद्ध होता है और हमें जीवन में सदाचार अपनाने की प्रेरणा मिलती है- वैभव चतुर्वेदी
जितेंद्र पाठक, संवाददाता
संतकबीर नगर। खलीलाबाद के स्टेशन पुरवा स्थित पुरानी पुलिस लाईन ग्राउण्ड पर आयोजित नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा में दूसरे दिन पहुंच कर प्रभा सेवा समिति के प्रबन्ध निदेशक व समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी ने ब्यास पीठ का पूजन कर कथाब्यास पं. प्रशान्त भूषण जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान अपने संक्षिप्त सम्बोधन में वरिष्ठ समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी ने सभी को प्रणाम करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समूचा वातावरण शुद्ध होता है और हमें जीवन में सदाचार अपनाने की प्रेरणा मिलती है। वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि यह सब मेरा परिवार है और जब शिक्षा व गरीब, असहायों की मदद की बात आएगी तो यह प्रभा ग्रुप सबसे पहले आगे की पंक्ति में खड़ा नजर आएगा। उन्होंने ऐसे आयोजनों में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन देते हुए आयोजन में 11000/ ग्यारह हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इस दौरान उनके साथ मौजूद विकास सिंह और शक्ति प्रताप यादव, रितेश त्रिपाठी ने भी ब्यास पीठ का पूजन कर कथा ब्यास का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर सभासद वीरेन्द्र यादव, दीपक श्रीवास्तव, भजन गायक गोरखनाथ मिश्र, विवेक श्रीवास्तव, गोलू सिंह उर्फ हनुमान सिंह, डबलू खान, अविनाश उपाध्याय, रामशंकर लाल श्रीवास्तव, ओमप्रकाश त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल