सदर विधायक ने लोगों को  नागरिक संशोधन विधेयक के बारे में दी जानकारी, ठंड से बचाव हेतु गरीबों में बांटे कम्बल

बस्ती । सदर विधायक दयाराम चौधरी ने शनिवार को बस्ती सदर और साऊंघाट विकास खण्ड के परिसर में गोष्ठी के द्वारा उपस्थित लोगों को  नागरिक संशोधन विधेयक के बारे में लोगों को जानकारी देने के बाद उपस्थित लोगों में ठंड से बचाव हेतु कम्बल का वितरण किया।विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि नागरिक संशोधन विधेयक किसी जाति, धर्म, सम्प्रदाय के भारतीय नागरिकों की नागरिकता को प्रभावित नहीं करता। विपक्ष जान बूझकर लोगांे को बरगला रहा है। कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार देश के किसानों, नौजवानों, व्यापारियों के साथ ही गरीबांे, अल्पसंख्यकों के हितों के लिये गंभीर है। लोग बहकावे में न आये।
उप जिलाधिकारी सदर श्रीप्रकाश शुक्ल ने कहा कि गरीबों में तेजी के साथ कम्बल बांटे जा रहे हैं। प्रशासन की मंशा है कि कोई पात्र गरीब ठंड में कम्बल से वंचित न होने पाये। कम्बल वितरण में मुख्य रूप से तहसीलदार पवन जायसवाल, बीडीओ सदर श्वेता वर्मा, साऊंघाट की बीडीओ मंजू द्विवेदी के साथ ही अरूणेश पाल, राकेश पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, रामरूप चौधरी, रामसूरत, निसार अहमद, गुड्डू चौधरी, विशाल भारती, आज्ञाराम के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।



और नया पुराने