सदर विधायक दयाराम चौधरी ने अन्त्येष्टि स्थल का किया शिलान्यास

डेढ माह में बनकर तैयार हो जायेगा अन्त्येष्टि स्थल, लम्बे समय से नागरिकों की थी मांग


बस्ती । सदर विधायक दयाराम चौधरी ने बुधवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के श्रीपालपुर स्थित कुंआनों नदी के चन्दोखा घाट के निकट अन्त्येष्टि स्थल का शिलान्यास किया।  उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में यहां शवदाह के समय लोगों को काफी असुविधा होती है। इस स्थल के निर्मित हो जाने पर लोगों को अंतिम क्रिया सम्पन्न करने में सुविधा होगी। उपस्थित नागरिकों से कहा कि डेढ माह के भीतर यह अन्त्येष्टि स्थल बनकर तैयार हो जायेगा। विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि स्थानीय नागरिक लम्बे समय से चन्दोखा घाट पर अन्त्येष्टि स्थल बनाये जाने की मांग कर रहे थे। अब ठंडी, गर्मी, बरसात के दिनों में लोगों को यहां असुविधा नहीं होने पायेगी।
शिलान्यास के दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान शीला चौधरी, विधायक  प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, अमरनाथ चौधरी, गौरीदत्त चौधरी, मनोज राजभर, भगौती चौधरी, सुधीराम राजभर, राम अजोर चौधरी, राम भुआल, शिवशंकर, सुनील चौधरी, बेचन प्रसाद भारती, हरिराम, अरविन्द कुमार भाटिया, कामेश्वर गुप्ता, सूरज बरनवाल, गोविन्द मोदनवाल, प्रशान्त खरे, बबलू मोदनवाल, रामचरित्र भारती, चन्द्र प्रकाश चौधरी, आशीष चौधरी के साथ ही अनेक क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।



और नया पुराने