सामाजिक संगठनों ने गरीबों, कुष्ठ रोगियों, वृद्धों एवं दिव्यांगों में बांटें कंबल

ठंड से बचाव हेतु शुरू किया गया कार्यक्रम सराहनीय-  डॉo  हरेंद्र प्रताप सिंह
बस्ती। भीषण ठंड से बचाव हेतु सामाजिक संगठनों द्वारा बस्ती सदर ब्लाक के खुटहना गांव में गरीबों जरूरतमंदों कुष्ठ रोगियों वृद्धों व दिव्यांगों में कंबल वितरण किया गया। मुंबई की संस्था इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबल को स्थानीय संयोजन में युवा विकास समिति के जरिए लोक कला सांस्कृतिक संस्थान व सोशल एक्शन नेटवर्क द्वारा वितरित किया गया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य  डॉ हरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा ठंड से बचाव हेतु शुरू किया गया कार्यक्रम सराहनीय है ।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट,जिला स्काउट मास्टर ने  कुलदीप सिंह ने कहा कि विगत कई वर्षों से यह मुहिम चलाई जा रही है जिससे प्रेरित होकर कई अन्य संस्थाओं ने इस तरह की मुहिम शुरू की है जो एक अच्छा संकेत है। लवकुश तिवारी ने कहा कि संस्था का प्रयास ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचकर उन्हें कम्बल उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। बृहस्पति कुमार पांडेय ने कहा कि आईडीएफ द्वारा हर वर्ष सैकड़ों कम्बल बस्ती जनपद में वितरित किये जाने हेतु उपलब्ध कराया जाता रहा है। इसके चलते हमने जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने में सफलता पाई है।  डॉ श्याम नारायण चौधरी द्वारा भी उनके क्लीनिक पर कम्बल वितरित किया गया । कम्बल वितरण के दौरान प्रमुख रूप से राजपति देवी,तारा देवी,कुसुम, सोना, सुनीता, विश्वनाथ, रामकेवली, भीमसेन,शकुंतला,मुन्नी देवी,राजमती,धर्मराज,राम विलास, राम उग्रह सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।



 


 

और नया पुराने