मयंक क्षमतावान हैं और वे खरे उतरेंगे- डा. अश्वनी सिंह
बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन 3120 की बैठक अध्यक्ष रोटेरियन आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शनिवार को कामता प्रसाद मेमोरियल परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में रोटरी इन्टरनेशनल के नियमानुसार आगामी सत्र 2021-2022 के लिये मयंक श्रीवास्तव अध्यक्ष हेतु घोषित किये गये।
अध्यक्ष रोटेरियन आशीष श्रीवास्तव ने इसका प्रस्ताव किया जिस पर सर्व सम्मत से मयंक श्रीवास्तव को अध्यक्ष हेतु चयनित किया गया। आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी सत्र 2021-2022 में निःसन्देह मयंक श्रीवास्तव रोटरी को और विस्तार देंगे। डा. अश्वनी सिंह ने कहा कि मयंक क्षमतावान हैं और वे खरे उतरेंगे।
बैठक में रोटरी के डा. के.के. सिंह, डा. डी.के. गुप्ता, ई. देवेन्द्र श्रीवास्तव, वामिक मेराज, अखिलेश दूबे, मनोज अग्रवाल, महेन्द्र सिंह, राम विनय पाण्डेय, डा. एस.के. त्रिपाठी, अनूप खरे ऋषभराज, अरूण कुमार, विवेक वर्मा, कुलदीप सिंह, आशीष कुमार श्रीवास्तव, अमित आदि उपस्थित रहे।
मयंक श्रीवास्तव