रेल भाड़े में की गयी बढ़ोत्तरी महंगाई को और बढ़ावा देगी- प्रेमशंकर द्विवेदी

बस्तीः। रेल किराये में बढ़ोत्तरी कर केन्द्र सरकार ने एक बार फिर गरीबों को उनकी बुनयादी जरूरतों से दूर करने का प्रयास किया है। यह बातें पीसीसी सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रेमशंकर द्विवेदी ने कही। वे रेल भाड़े और रसोई गैस की कीमतों में की गयी बढ़ोत्तरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। भयंकर बेरोजगारी और आर्थिक मंदी से जूझ रहे देशवासियों के हितों पर कुठाराघात कर सरकार 130 करोड़ लोगों को क्या संदेश देना चाहती है समझ से परे है, लेकिन एक बात तय है रेल भाड़े में की गयी बढ़ोत्तरी महंगाई को और बढ़ावा देगी। इतना ही नही रसोई गैस सिलेण्डरों में भी 19 रूपये की बढ़ोत्त्री करके किचेन में आग लगाने का प्रयास किया गया है। रेल सेवायें और रसोई गैस दोनो जनता की बुनियादी जरूरतें हैं, इसमें की गयी बढ़ोत्तरी की कांग्रेस निंदा करती है और इस फैसले को वापस लेने की मांग करती है।


कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार के तमाम फैसले जनविरोधी हैं। हर मुद्दे पर कांग्रेस जनता की आवाज बन रही है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के नेता अपना आपा खोते जा रहे हैं। स्वस्थ लोकतंत्र में सत्ता से ज्यादा विपक्ष की भूमिका अहम होती है, आज जब कांग्रेस 130 करोड़ देशवासियों की आवाज बनती नजर आ रही है तो भाजपा के शीर्ष नेता बदजुबानी पर उतर आये हैं। कांग्रेस नेता नर्वदेश्वर शुक्ला, बाबूराम सिंह, मो. रफीक खां, गुड्डू सोनकर, अतीउल्लाह सिद्धीकी, राकेश पाण्डेय पिण्टू मिश्रा, प्रमोद द्विवेदी ने भी रसोई गैस और रेल भाड़े में की गयी वृद्धि की निंदा की है।


prem shankar diwedi basti के लिए इमेज नतीजे"


और नया पुराने