बस्ती। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ई-पॉस मशीन से हो रहे वितरण की दैनिक समीक्षा की जाती है। सभी उचित दर विक्रेताओं को सुचारू रूप से नियमानुसार वितरण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रॉक्सी वितरण के सम्बन्ध में समस्त विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि उन्हीं लाभार्थियां में प्रॉक्सी पर खाद्यान्न वितरित किया जाय जिनका आधार ऑथेन्टिकेशन नहीं हो पा रहा है। वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
इसी क्रम में माह दिसम्बर-2019 में आधार ऑथेन्टिकेशन के असफल रहने या आधार की अनुपलब्घता के कारण वैकल्पिक व्यवस्था प्रॉक्सी के माध्यम से अधिक मात्रा में वितरण करने वाले उचित दर विक्रेताओं की जांच करायी गयी। जिसमें सर्वाधिक मात्रा में प्रॉक्सी पर वितरण करने वाले उचित दर विक्रेता राजेन्द्र प्रसाद, ग्राम पंचायत केंवचा, विकास खण्ड बहादुरपुर, तहसील बस्ती सदर जिला बस्ती द्वारा प्रॉक्सी पर किये गये वितरण की जांच करायी गयी। जांच में विक्रेता द्वारा अनियमित रूप से प्रॉक्सी पर वितरण किया जाना पाया गया जिसके उपरांत 13 जनवरी 2020 को उक्त विक्रेता का अनुबन्ध निलम्बित कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र के अनुसार स्पष्टीकरण प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल