कोट साहब के जीवन वृत्त पर केन्द्रित ‘ पुस्तिका’ का विमोचन
बस्ती। हर्रैया कस्बे के जगदीश धर्म शाला मे आयोजित प्रखर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं तीन बार विधायक रहे कोट साहब के नाम से लोकप्रिय सुरेन्द्र प्रताप नारायण पाण्डेय का जन्म शताब्दी वर्ष समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि हनुमान प्रसाद त्रिपाठी साहित्यकार एवं लेखक द्वारा स्वर्गीय कोट साहब के चित्र पर माल्यार्पण एव श्रद्धालु सुमन अर्पित कर किया । इस अवसर पर कोट साहब के जीवन वृत्त पर केन्द्रित ‘ पुस्तिका’ का विमोचन किया गया जिसमें उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, हर्रैया क्षेत्र को बाढ से बचाने के लिये बंधों के निर्माण कराने एवं जन सरोकारों पर विस्तार से चर्चा हुई। उनके ज्येष्ठ पुत्र वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये पिता जी के साथ बिताये क्षणों को साझा किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हनुमान प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि कोट साहब का जन्म भारतीय इतिहास के सबसे क्रान्तिकारी समय में 20 नवम्बर 1919 मे हुआ जो कांग्रेस के सहयोग से असहयोगी बनने का समय था साथ ही साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय आन्दोलन को जन आनदोलन मे परिवर्तन का समय था 1942 मे स्वर्गीय पाण्डेय गाधी जी के अन्तिम आन्दोलन भारत छोडो आन्दोलन 1942 मे जुडकर देश की स्वतंत्रता मे सक्रिय हुए थे और स्वतंत्रता के पश्चात उन्होंने 1952 के पहले आम चुनाव मे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे विधान सभा का चुनाव लडे परन्तु वे असफल रहे और कुछ समय बाद हरैया विधान सभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडे और विजय प्राप्त किया और चार चार बार हरैया से विधान सभा सदस्य रहे । स्वर्गीय पाण्डेय अपने समय मे हरैया की सबसे बडी समस्या बाढ जो सरजू नदी और मनोरमा से बुरी तरह प्रभावित रहा बाढ से लोगो को मुक्ति दिलाने के लिए बंधो का निर्माण कराया साथ ही साथ सामाजिक क्षेत्र मे सामाजिक समरसता को जीवन पर्यन्त बनाये रखा।
इसके पूर्व कार्यक्रम को डा रामनरेश सिंह मंजुल, धिरौली बाबू के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश पाण्डेय, पूर्व प्रमुख देवधर वैघ, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिह, भाजपा नेता अनिल सिंह, पूर्व प्रमुख त्रेमबक नाथ पाठक, ब्लाक प्रमुख हरैया योगेंद्र सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य गणेश पानडे, पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, रामजियावन, काग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अकुर वर्मा ,सपा जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दया शंकर मिश्र, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, पूर्व नगर पचायत अध्यक्ष कुवर ध्रुव नारायण सिंह, पूर्व प्रमुख बिजय बहादुर सिंह, पूर्वांचल बोर्ड परिषद सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल, गंगाधर द्रिवेदी, विपिन राय, देवी प्रसाद पांडे, राणा प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, प्रेम शंकर द्रिवेदी, कर्नल एके सिंह, साउघाट ब्लाक प्रमुख तिवारी जी ,डा शीला शर्मा, बाबूराम सिंह, उमाकांत तिवारी, राकेश सिह सहित अन्य लोगो ने अपना अपना बिचार रखा और कोट साहब के द्वारा किए गए कार्यो का बखान किया।