बस्ती। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 48177 में से 17265 किसानों का डाटा का मिलान कर पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि शेष 30912 किसानों का डाटा इस महीने के अंत तक मिलान कराने का तहसीलों को निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि लेखपालों की हड़ताल के कारण इस कार्य में प्रगति धीमी रही है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में किसानों द्वारा फीड करायी गयी सूचना में बैंक खाता नम्बर, नाम, आधार कार्ड में दर्ज नाम एवं नम्बर में अन्तर होने के कारण डाटा रिजेक्ट हो गया था। इसे सुधार कर पुनः फीड कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने लेखपालों को निर्देशित किया है कि शेष किसानों से बैंक पासबुक, खाता नम्बर तथा नाम, आधार कार्ड के अनुसार प्राप्त कर सही करायें और पोर्टल पर अपलोड करायें। उल्लेखनीय है कि डाटा अपलोड होने के बाद किसानों के खाते में दो-दो हजार रूपये की तीन किस्त (एक साल में 6 हजार रूपये प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि सदर तहसील में 20420 में से 5580 किसानों का डाटा सत्यापित किया गया है, 14840 अवशेष हैं। भानपुर तहसील मं 6817 में से 3673 किसानों का डाटा सही किया गया है, 3144 किसानों का डाटा शेष है। उन्होंने बताया कि रूधौली तहसील में 3870 में से 1423 किसानों का डाटा सही कर अपलोड किया गया है, 2447 शेष है। हर्रैया तहसील में 17070 में से 6589 किसानों का डाटा सही किया गया है, 10481 डाटा सही करना शेष है। जिस पर कार्यवाही की जा रही है।
आशुतोष निरंजन, जिलाधिकारी बस्ती