प्रभा ग्रुप के संरक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी ने ग्राम ब्यारा व कसरवल में पहुँचकर निर्माणाधीन मस्जिद के लिए दिया सहयोग


 




सीएए और एनआरसी और को लेकर जनता से किया संवाद कहा- भ्रम फैलाने वालों से रहे सावधान गंगा यमुनी तहजीब को बनाए रखें
जितेन्द्र पाठक, संवाददाता
संतकबीरनगर। सामाजिक व धार्मिक कार्यो  में अपना सराहनीय योगदान देने वाली प्रभा ग्रुप के संरक्षक/ जिला युवा कल्याण अधिकारी विनय कुमार चतुर्वेदी के साथ प्रभा देवी ग्रुप के सदस्यों ने डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी के अगुवाई में सहजनवां थाना क्षेत्र के ग्राम कसरवल में बन रहे निर्माणाधीन मस्जिद के निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग दिया। इसी क्रम में विनय चतुर्वेदी ने खलीलाबाद विकास खण्ड के ग्राम ब्यारा में भी मस्जिद पर पहुँचकर आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
इस दौरान प्रभा ग्रुप के संरक्षक श्री चतुर्वेदी ने बताया कि प्रभा ग्रुप सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो तथा गरीब असहाय मजलूमों के सहयोग व मदद के लिए सदैव आगे रहा है तथा सभी ऐसे कार्यक्रमों में हमेशा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता रहेगा। उन्होंने बताया कि मस्जिद निर्माण में आर्थिक सहयोग देना पुनीत कार्य है। प्रभा ग्रुप ने मस्जिद निर्माण के लिए अपना आर्थिक सहयोग प्रदान किया। श्री चतुर्वेदी ने सभी ग्राम वासियों से मुस्लिम भाइयों से सीएए और एनआरसी को लेकर संवाद भी किया और कहा कहा कि सीएए और एनआरसी को लेकर फैलाये जा रहे किसी भी प्रकार के भ्रम से बचें और भ्रम फैलाने वालों से सावधान रहें, वह हमारी गंगा जमुनी तहजीब को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों की बातों को अनसुना करके गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग करें।
इस दौरान ग्राम कसरवल के प्रधान अमजद हुसैन खान ने प्रभा ग्रूप के संरक्षक व प्रभा ग्रूप के सदस्यों का ग्राम कसरवल में पहुंचते ही गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रभादेवी ग्रूप के संरक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी को पाकर बहुत ही खुश हुए हैं, अल्लाह ताला उन्हें बरकत दे। सभी ग्राम वासियों ने विनय कुमार चतुर्वेदी को पुनः आगमन को कहा। ग्राम कसरवल के युवा समाजसेवी मेराज अहमद के आग्रह पर प्रभा ग्रूप ने पहुंचकर निर्माणाधीन मस्जिद निर्माण में अपना आर्थिक सहयोग दिया। इस दौरान प्रभा ग्रूप के चैनल मैनेजर रितेश त्रिपाठी शेरा व ग्रामवासी हाफिज, बदरे आलम, मोहम्मद नईम, सेराज अहमद, सरफुद्दीन अली, अमर बिस्मिल्लाह, जब्बार ,बदरे आलम, साबिर अख्तर, पप्पू खान, हुसेन सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।






और नया पुराने