पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर हमला निंदनीय -आशीष श्रीवास्तव

ननकाना साहिब गुरूद्वारा या किसी भी धार्मिक स्थान पर आक्रमण बर्दाश्त नही
बस्ती। दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर भीड़ के द्वारा हमला किये जाने की कड़े शव्दों में निन्दा करते हुये कहा है कि पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से बाज आये। यहां प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि भारत मानवतावादी  देश है और बसुधैव कुटुम्बकम, करूणा, प्रेम को महत्व देता है किन्तु इसका अर्थ कायरता नही है। सिख हमारे भारतीय संस्कृति के सैनिक हैं और ननकाना साहिब गुरूद्वार या किसी भी धार्मिक स्थान पर आक्रमण बर्दाश्त नही है। उन्होंने कहा कि इस घटना से नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करने वालों को सबक लेना चाहिये कि आखिर वे किसके साथ हैं।
आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि पड़ोसी पाकिस्तान से मर्यादा की बात करना ही बेमानी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति दयनीय है और वह जानबूझकर कायरता पूर्ण कार्रवाई कर रहा है। उन्होने भारत सरकार से आग्रह किया कि ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर हुये हमले को गंभीरता से लेते हुये पाक को मुंहतोड़ जबाब दे। समूचा देश सिखों की भावनाओं के साथ है और उनके मान सम्मान को किसी कीमत पर आंच न आने पाये।


आशीष श्रीवास्तव


और नया पुराने