नव वर्ष नव उत्कर्ष के अन्तर्गत हो रहे कार्यो का अधिकारियों द्वारा 05 जनवरी को किया जाएगा निरीक्षण

01 जनवरी को प्रारम्भ हुए निर्माण कार्यो की सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध न कराने पर जिलाधिकारी ने जताया असंतोष


बस्ती।  नव वर्ष, नव उत्कर्ष के अन्तर्गत 01 जनवरी को जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रारम्भ हुए निर्माण कार्यो की सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध न कराने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने असंतोष व्यक्त किया है। उन्होने निर्देश दिया है कि 05 जनवरी रविवार को सभी 139 नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र में जाकर कार्यो का सत्यापन करेंगे तथा रिपोर्ट डीपीआरओं को उपलब्ध करायेंगे।
उन्होने विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि 01 जनवरी को शुरू हुए कार्यो के समाप्त होने के पश्चात कार्य कराये जाने के लिए सभी विकास खण्ड अधिकारी कार्यो की सूची तैयार कर लें ताकि पूरे महीने प्रत्येक गाॅव में कार्य होता रहे। उल्लेखनीय है कि 01 जनवरी को लगभग 50 करोड़ की लागत से 03 हजार कार्यो की शुरूआत प्रत्येक गाॅव में करायी गयी थी जिसमें सामुदायिक शौचालय, अन्त्येष्टि स्थल, खेल मैदान, आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत मरम्मत कार्य तथा मनरेगायोजनान्तर्गत व्यक्तिगत लाभार्थीपरक एवं सामुदायिक कार्य शामिल है। नव वर्ष नव उत्कर्ष के अन्तर्गत हो रहे कार्यो के निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी, सीडीओ, डीडीओ, वीसी मनरेगा, डीपीआरओ, सभी खण्ड विकास अधिकारी भी 05 जनवरी को गाॅव मे जायेंगे। 


और नया पुराने