मिशन मोदी के राज्य प्रवक्ता बनाए गए स्कन्द शुक्ल

अपनी जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे-स्कन्द शुक्ल



बस्ती। मिशन मोदी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल काका ने मिशन कार्यकर्ता स्कन्द कुमार शुक्ल को संगठन का  राज्य प्रवक्ता बनाया है। गोरखपुर में गत 21 जनवरी को आयोजित मिशन मोदी की गोरक्ष प्रांत कार्यशाला में यह निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री काका ने लेकर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। राज्य प्रवक्ता बनाए गए श्री शुक्ल उत्तर प्रदेश में संगठन के प्रचार-प्रसार तथा विस्तार में अपना रचनात्मक योगदान देंगे। 
नई जिम्मेदारी मिलने पर श्री शुक्ल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री काका का आभार जताते हुए कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे एवं मिशन मोदी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का भरसक प्रयास करेंगे। राज्य प्रवक्ता बनाए जाने पर संगठन के बिहार प्रदेश प्रभारी राकेश बरनवाल, राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रमुख भोले प्रसाद त्रिपाठी, राष्ट्रीय व्यवस्था प्रमुख डॉ0 मिथिलेश पांडेय, प्रदेश महामंत्री डॉ नितेश कुमार, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दीपक चंद्रा, गोरक्ष प्रांत अध्यक्ष जितेंद्र पाल , महामंत्री विजय बहादुर सिंह, गोरक्ष प्रांत महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम, मुर्तजा अंसारी ,राघवेंद्र प्रताप पांडेय, बद्री प्रसाद उपाध्याय ,भारती गुप्ता, श्रीमती हरशरण कौर, मनोज मिश्र व नित्यानंद मिश्रा सहित मिशन से जुडे़ सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर कर प्रदेश प्रवक्ता श्री शुक्ल के उज्जवल भविष्य की कामना की है।


और नया पुराने