-वाणिज्य विषय में असिस्टेण्ट प्रोफेसर के लिए हुआ चयन
-एचआरपीजी कालेज में वाणिज्य विषय में अध्यापन कार्य कर रहे हैं
-सफलता पर कालेज के शिक्षकों, छात्रों, मित्रों तथा परिजनों ने दी शुभकामनाएं
जितेंद्र पाठक,संवाददाता
संतकबीरनगर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में मेंहदावल के निवासी ज्ञानेन्द्र विक्रम शाह ने सफलता हासिल की है। वे वर्तमान में वाणिज्य विषय में शोध कर रहे हैं। साथ ही साथ एचआरपीजी कालेज में वाणिज्य विषय के अध्यापन का कार्य भी कर रहे हैं। उनका चयन वाणिज्य विषय से असिस्टेण्ट प्रोफेसर पद के लिए किया गया है।
संतकबीरनगर जनपद के मेहदावल नगर पंचायत क्षेत्र के उत्तर पट्टी निवासी राजेन्द्र प्रसाद शाहू के पुत्र ज्ञानेन्द्र विक्रम शाह ने हाईस्कूल और इण्टरमिडिएट की परीक्षा मेंहदावल के डीएवी इण्टर कालेज से प्रथम श्रेणी में पास की। इसके बाद उन्होने वर्ष 2010 में एचआरपीजी कालेज खलीलाबाद बीकाम और एम काम किया। 2010 में एम काम में उन्हें कालेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त हुआ। इसके लिए कालेज की तरफ से उन्हें स्वर्ण पदक भी मिला। एमकाम करने के बाद वे एचआरपीजी कालेज में ही मानदेय के आधार पर लैब असिस्टेण्ट पद पर काम किया। इस बीच उन्हें राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से वाणिज्य विषय में शोध के लिए चयनित किया गया। एक शोधार्थी के रुप में वे फिर एचआरपीजी कालेज में मानदेय पर वाणिज्य विषय में अध्यापन कार्य करने लगे। उनकी इस सफलता पर एचआरपीजी कालेज खलीलाबाद के शिक्षको, छात्रों तथा मित्रों और परिवारीजनों ने शुभकामनाएं दी हैं।
ज्ञानेन्द्र विक्रम शाह
यूजीसी नेट का प्रमाण पत्र
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल