विधानसभाओं के मतदाता सूची की अद्यतन स्थिति की मण्डलायुक्त ने लिया फीड बैक
जितेन्द्र पाठक, संवाददाता
संत कबीर नगर। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2020 के आधार पर जनपद में विधान सभाओं के निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण/मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम की समीक्षा के संदर्भ में एक आवश्यक बैठक मण्डलायुक्त, बस्ती मण्डल बस्ती/रोल प्रेक्षक अनिल कुमार सागर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। जिसमें जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, उप जिला मजिस्ट्रेट/अपरजिलाधिकारी रणविजय सिंह सहित जनपद के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीगण, एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक अनिल कुमार सागर ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रारूपों पर प्राप्त कुल आवेदनों की संख्या के आधार पर विधानसभाओं के मतदाता सूची की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से उनके बी0एल0ए0 का फीडबैक भी पूछा तथा कहा कि यदि अब भी किसी भी पात्र का नाम छूट रहा है अथवा उसमें किसी तरह का संशोधन आदि किया जाना है तो तत्काल संबंधित बी0एल0ओ0 अथवा अधिकारी से सम्र्पक कर सही कराया जा सकता है। उन्होंने राजनैतिक दलो से इस प्रक्रिया में सहयोग करने तथा मीडिया से इसका प्रचार-प्रसार करने की अपील किया। रोल प्रेक्षक/मण्डलायुक्त श्री सागर ने जनपद के तीनों विधान सभा क्षेत्रों 312-मेंहदावल, 313-खलीलाबाद एंव 314-धनघटा (अ0जा0) में पुरूष एवं महिला मतदाताओं की संख्या, जेण्डर रेशियों, प्राप्त दावे और आपत्तियों की स्थिति आदि की गहन समीक्षा किया। बताया गया कि इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में कुल 2068 (फार्म-6,7एवं 08) आवेदन आॅनलाइन प्राप्त हुए तथा 23143 आवेदन डोर-टू-डोर सर्वे में बूथ लेवल आफिसर्स द्वारा प्राप्त किया गया। विशेष पुनरीक्षण दिवसों में कुल 8726 आवेदन पत्र प्राप्त किये गये।
जिला मजिस्ट्रेट श्री गुप्ता ने जनपद के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से अपने स्तर पर प्राप्त आवेदन पत्रों के सापेक्ष पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं गुणवत्ता की निरन्तर समीक्षा करते रहने एवं आवश्यकतानुसार प्राप्त दावे और आपत्तियों का परीक्षणोपरान्त निस्तारण के निर्देश दिये। बैठक में निर्धारित एजेण्डा के अनुसार बिन्दुवार समीक्षा के अंतिम चरण में आयुक्त श्री सागर ने जनपद के मीडियाकर्मियों से वार्ता करते हुए जनपद में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम में किसी भी स्तर पर शिकायत इत्यादि के बारे में पूछा तथा पत्रकारों द्वारा उठाये गये प्रश्नों का यथोचित जबाव देते हुए पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण मतदाता सूची तैयार कराये जाने का आश्वासन दिया।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल