जनपद के किन्ही दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के पोलिंग स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे रोल प्रेक्षक/मण्डलायुक्त
जितेंद्र पाठक, संवाददाता
संतकबीरनगर। निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रोल प्रेक्षक, मण्डलायुक्त, बस्ती मण्डल, बस्ती अनिल कुमार सागर का दिनांक 22 जनवरी 2020 को जनपद में भ्रमण का कार्यक्रम नियत किया गया है। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अहर्ता 01 जनवरी 2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम चल रहा है। इस क्रम में मण्डलायुक्त द्वारा आगामी 22 जनवरी 2020 को पूर्वान्ह 11 बजे से 12ः30 बजे तक जनपद के किन्ही दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के पोलिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया जाएगा, अपरान्ह 12ः30 बजे से 01 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के साथ बैठक कर प्रगति एवं गुणवत्ता की समीक्षा किया जाएगा, अपरान्ह 01 बजे से 01ः30 बजे तक मण्डलायुक्त द्वारा मा0 सांसद/मा0 विधायक व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का कार्यक्रम निर्धारित है। जनपद के मीडिया कर्मियों (प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक) के साथ बैठक/प्रेसवार्ता मण्डलायुक्त द्वारा अपरान्ह 01ः30 बजे से 02 बजे तक की जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी रणविजय सिंह ने जनपद के सभी सम्बंधित अधिकारियों से बैठक में नियत समय व स्थान पर पूर्ण विवरण के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिये है तथा मा0 सांसद/मा0 विधायक व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बैठक में ससमय प्रतिभाग करने की अपील किया है।
अनिल कुमार सागर. मण्डलायुक्त, बस्ती मण्डल