लेबर रुम की जटिलताओं से निपटने का काम कर रही हैं नर्स मेंटर

ब्लॉक क्षेत्र में स्थित स्वास्थ्य केन्‍द्रों पर कार्यरत नर्सेज को सिखा रही नवीनतम तकनीक


जितेंद्र पाठक, संवाददाता

संतकबीरनगर। सामुदायिक व प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों के साथ ही मातृ शिशु कल्‍याण केन्‍द्रों पर गुणवत्‍ता परक सामान्‍य प्रसव की सुविधा साथ ही लेबर रुम की जटिलताओं से निपटने  का काम नर्स मेंटरो  के द्वारा किया जा रहा है। प्रसव के दौरान तथा उसके बाद किसी भी मातृ एवं नवजात संबन्‍धी जटिलताओं के निदान में ये नर्स मेंटर बेहतर भूमिका का निर्वहन कर रही हैं। अपर मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी डॉ मोहन झा बताते हैं कि जिले में सुरक्षित व गुणवत्‍तापरक प्रसव के लिए ब्‍लाक मुख्‍यालय पर स्थित सामुदायिक व प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों पर कार्यरत स्‍टाफ नर्स व एएनएम के साथ ही स्वास्थ्य केन्‍द्रों पर तैनात एएनएम को प्रसव की नवीनतम तकनीक से अवगत कराने के लिए उत्‍तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई ( यूपीटीएसयू ) के द्वारा नर्स मेंटरो की तैनाती की गई हैं। प्रसव केन्‍द्रों पर गुणवत्‍तापरक सेवाएं प्रदान करने के लिए नर्स मेंटरो द्वारा चेक लिस्‍ट के हिसाब से गैप को देखकर जिले के सभी लेबर रुम को सुदृढ़ किया गया है।

जिला चिकित्‍सालय में तैनात नर्स मेंटर स्‍मृति मिश्रा बताती है कि स्‍टाफ नर्स के साथ एएनम को प्रशिक्षित किया गया है। उन्‍हें संक्रमण नियन्‍त्रण जैसे हाथ धोना, प्रसव के उपकरणों का शोधन तथा बायोमेडिकल वेस्‍ट के प्रबन्‍धन के तरीके भी बताए गए हैं। लेबर रुम तथा पोस्‍ट पार्टम वार्ड में क्रियाशील उपकरण और आवश्‍यक दवाओं से समृद्ध किया गया है। प्रसव केन्‍द्रों पर ट्रायज केन्‍द्रों का निर्माण कराया गया है ताकि मरीजों को उनके प्रसव की जटिलता के आधार पर इलाज किया जा सके। मां और नवजात की निगरानी के लिए भी प्रशिक्षित किया गया है। समय-समय पर स्‍टाफ नर्स व एएनएम को प्रशिक्षित भी किया जाता है।

जिले में तैनात हैं कुल 5 नर्स मेण्‍टर

जिले में 8 स्‍वास्‍थ्‍य इकाई प्र‍क्षेत्रों में कुल 8 नर्स मेंटरो की जगह है। इनमें से बेलहर, सेमरियांवा, खलीलाबाद व हैसर में उत्‍तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई, यूपीटीएसयू की तरफ से नर्स मेंटरो की तैनाती की गई है। वहीं नाथनगर क्षेत्र में एनएचएम के द्वारा नर्स मेंटर तैनात की गई हैं। जबकि पौली व सांथा में अस्‍पताल की वरिष्‍ठ स्‍टाफ नर्स को ही ट्रेनिंग देकर नर्स मेंटर का काम लिया जा रहा है। बेलहरकला ब्‍लाक क्षेत्र अभी भी खाली है।

इन बिन्‍दुओं पर भी किया गया प्रशिक्षित

नर्स मेंटरो के द्वारा प्रशिक्षण के दौरान प्रसव के पूर्व गर्भावस्था में देखभाल, प्रसवकालीन प्रसूति पीड़ा और प्रसव के दौरान देखभाल,प्रसव उपरांत शिशु जन्म के बाद देखभाल, नवजात शिशु की जरूरी देखभाल की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। उन्‍हें स्किल लैब में माडल पर प्रैक्टिस, ओपीडी एरिया व लेबर रुम में भी कुशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

नर्स मेण्‍टर्स के आने से प्रसव प्रक्रिया हुई आसान- सोनम

खलीलाबाद मेन सेन्टर पर तैनात एएनएम सोनम सिंह बताती हैं कि नर्स मेंटरो के आने से प्रसव की प्रक्रिया आसान हुई है। नर्स मेंटर हमें नवीनतम तकनीक के बारे में भी जानकारी देती हैं साथ प्रसव की जटिलताओं के बारे में भी बताती हैं। नर्स मेंटर के आने से प्रसव की प्रक्रिया में गुणात्‍मक सुधार आया है।

 

और नया पुराने