कसौधन महासभा की मासिक बैठक में तय हुई भविष्य की रणनीति

बस्ती। कसौधन महासभा गांधीनगर सेक्टर की मासिक बैठक कसौधन महासभा गांधीनगर सेक्टर अध्यक्ष ध्रुव क़सौधन की अध्यक्षता में समाजसेवी अमीर चंद गुप्ता के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में एकत्रित पदाधिकारियों ने इस वर्ष किये जाने वाले आयोजनों और गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा किया इस दौरान कसौधन महासभा के जिला अध्यक्ष बृजकिशोर कसौधन ने बताया की विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कसौधन समाज का खिचड़ी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। जिला संगठन मंत्री राम विलास कसौधन ने इस वर्ष किये जाने वाले कई सामाजिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी प्रस्तुत किया गांधीनगर सेक्टर महामंत्री आनंद कसौधन, कोषाध्यक्ष सुनील कसौधन, रामगोपाल कसौधन, श्यामसुंदर कसौधन, शिवम् कसौधन, बंटी भैया, सुमित, राधेश्याम, सत्य प्रकाश, शेष नारायण, एवं जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा आकाश कसौधन ने भी अपने विचार रखे इस मौके पर  युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष विकास कसौधन उर्फ विक्की ने संगठन के वार्षिक सम्मेलन और स्मारिका प्रकाशन का विचार रखा। जिस पर अगली बैठक में रणनीति तय करने पर विचार बना इस मौके पर संजय कसौधन, सुमित कसौधन, सुरेश कसौधन, सहित तमाम लोग मौजूद रहे



 


और नया पुराने