कांग्रेस का संविधान बचाओ शांति मार्च 21 को

नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में आयोजित यह मार्च पूरी तरह से शांतिपूर्ण होगा और महात्मा गांधी के सत्याग्रह की तरह केन्द्र सरकार को जनपदवासी संदेश देंगे कि नागरिकता संशोधन विधेयक उन्हें स्वीकार्य नही है- देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


Image result for devendra srivastava congress basti


बस्ती । जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 21 जनवरी को दिन में 11 बजे से पार्टी कार्यालय से संविधान बचाओ शांति मार्च निकाला जायेगा। कार्यक्रम संयोजक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शांति मार्च की तैयारियां पूरी की जा चुकी है। नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में आयोजित यह मार्च पूरी तरह से शांतिपूर्ण होगा और महात्मा गांधी के सत्याग्रह की तरह केन्द्र सरकार को जनपदवासी संदेश देंगे कि नागरिकता संशोधन विधेयक उन्हें स्वीकार्य नही है। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को दिन में 10 बजे से पार्टी के नेता, कार्यकर्ता के साथ ही आम जन शांति मार्च के लिये पार्टी कार्यालय पर एकत्र होंगे और दिन में 11 बजे से यहां से शास्त्री चौक के लिये रवाना होंगे। नागरिकता संशोधन विधेयक वापस लिये जाने सम्बन्धी मांग पत्र को जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा जायेगा। कार्यक्रम संयोजक  देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने लोगों से आग्रह किया है कि आम आदमी के हक के लिये आयोजित इस शांति मार्च में हिस्सा लें। 


 

 

और नया पुराने