जिले में 7वीं आर्थिक जनगणना की हुई शुरूआत, डीएम ने दिखाई हरी झंडी

जितेन्द्र पाठक, संवाददाता
संतकबीरनगर। जिले में सातवीं आर्थिक जनगणना की शुरूआत हुई। जिलाधिकारी रविश गुप्ता ने सीएससी कर्मियों को हरी झण्डी दिखाई। शुक्रवार को जिले में 7वीं आर्थिक जनगणना की शुरूआत हुई। कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर जिलाधिकारी ने कर्मियों को हरी झंडी दिखाई। इस कार्य में 334 सुपरवाइजर एवं 2500 प्रगणक लगाये गये हैं। मोबाइल ऐप (इकोनॉमिक्स सेन्सस) के जरिए आर्थिक गणना की जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आर्थिक गणना का कार्य पूरी सावधानी से किया जाए एवं समय से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।



और नया पुराने