जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों द्वारा उठाये गये प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा की

जितेंद्र पाठक, संवाददाता


संतकबीरनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सैनिक बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने सर्वप्रथम विगत बैठकों में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा उठाये गये प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा किया गया। बताया गया कि विभिन्न मामलों में लम्बित 09 प्रकरणों में से एक निस्तारित हो चुका है शेष 08 प्रकरण निस्तारण के प्रक्रिया में है जिसमें 05 प्रकरण शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण आदि से सम्बंधित हैं। समीक्षा बैठक में कुल तीन नये मामले पेश किये गये जिसमें भूतपूर्व सैनिक, रामदास का अमल दरामद, कपिल देव तिवारी का शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण एवं बजरंगी का शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण से सम्बंधित मामले है। जिलाधिकारी ने उक्त सभी मामलों के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया। श्रीमती इन्द्रावती देवी के राशन कार्ड से सम्बंधित शिकायत के निस्तारण हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया गया जिस पर उन्होंने आज जी निस्तारण का आश्वासन दिया। खलीलाबाद गैस एजेन्सी द्वारा घरेलु  गैस की रिफिलिंग की कीमत निर्धारित दर से ज्यादा लिये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने इस मामलें में जिला पूर्ति अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिये। जिला सैनिक बंधु की बैठक में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद, अपर उप जिलाधिकारी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, सहित भूतपूर्व सैनिकगण एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।



और नया पुराने