वैभव चतुर्वेदी ने कहा- सत्य परेशान हो सकता है परंतु पराजित नही
जितेंद्र पाठक, संवाददाता
संतकबीरनगर। प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी को जमानत मिलने के बाद बीते शुक्रवार को उनकी जेल से रिहाई हो गई, रिहा होने के बाद हजारों समर्थको ने उनका जोरदार स्वागत किया । नारा गूंज रहा था वैभव भैया आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं। सुबह से जेल गेट पर गाड़ियों का तांता लगा रहा। समर्थको ने वैभव चतुर्वेदी का फूलमालाओं से स्वागत किया। बाहर आने के बाद उन्होंने बाहर इंतजार में खड़े युवाओं को गले लगाया और फिर बुजुर्गो और परिवार के लोगो का आशीर्वाद लिया। वैभव चतुर्वेदी की रिहाई के बाद परिजनो और समर्थको में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। बस्ती से अपने जनपद में प्रवेश होते ही युवाओं ने जगह-जगह स्वागत में जुट गए। प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी ने जनपद में पंहुचते ही सबसे पहले समय माता मंदिर पर पंहुचकर माता रानी का दर्शन करके पूजन-अर्चन किया। उन्होंने अपने माँ श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी को गले लगाकर दिल को मजबूत रखते हुए सब्र का आश्वासन दिया। मंदिर में सैकड़ो महिलाओं का तांता लगा रहा। इसके बाद उन्होंने सभी के साथ पैदल ब्लूमिंग बड्स स्कूल पर पंहुचे जहां पर पटाखों की गूंज और रोशनी से जोरदार स्वागत किया गया। युवाओं का यह उत्साह वैभव चतुर्वेदी देखकर काफी खुश नजर आए। उनहोंने युवाओं को एकजुटता का आह्वाहन करते हुए कहा कि आज यह मेरी जीत नही, पूरे युवा वर्ग व सभी सहयोगियों एवं समर्थको व पूरी समाज की जीत है, क्योंकि सत्य परेशान हो सकता है परंतु पराजित नही। उन्होंने कहा कि समय आने पर कतरा-कतरा चुका दूंगा। उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया कि हम हमेशा अपनो की लड़ाई लड़ते रहे हैं और लड़ेंगे अब मुझे किसी का डर नही। समाज के यह कदम आगे बढ़े हैं। मुझे तो सिर्फ साजिश के तहत फंसाया गया है। शायद युवाओं में जो लोकप्रियता है वो किसी को अच्छी ना लगती हो जिसके कारण यह दिन देखना पड़ा। इस मौके पर युवा वर्ग, शिक्षक व समाजसेवी संगठन के लोग समेत हजारों लोग मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल