गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में प्रभात फेरी, महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद, सामूहिक मार्च पास्ट, वृक्षारोपण सहित अन्य विविध कार्यक्रम शामिल किये गये हैं
रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी
संत कबीर नगर। आगामी 26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस समारोह जनपद में परम्परागत ढंग से हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जाएगा। कार्यक्रमों के संयोजन एवं समीक्षा हेतु सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिये गये है। गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में प्रभात फेरी, महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद, सामूहिक मार्च पास्ट, वृक्षारोपण सहित अन्य विविध कार्यक्रम शामिल किये गये है।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने हेतु कार्यक्रम की रूप रेखा को अंतिम रूप दिया गया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारी बैठक में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि जिन अधिकारियों को गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों मे दायित्व सौपे जा रहें, वे अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रह कर कार्यक्रमों को सफल बनाना सुनिश्चित करेगें।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 08.15 बजे प्रभात फेरी, 08.30 बजे सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण, 09.15 बजे वृक्षारोपण, 09.30 से 11.30 बजे तक पुलिस परेड, 10 बजे जनपद मुख्यालय पर महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण एवं समस्त शिक्षण संस्थाआंे, पंचायत भवनों तथा सार्वजनिक स्थलों पर ध्वजारोहण 12.30 बजे जिला चिकित्सालय में मरीजों में फल वितरण सहित विविध कार्यक्रम के आयोजन की रूप रेखा तय करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यक्रमों को गौरवशाली बनाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों, पत्रकारों एवं स्वंय सेवी संगठनों से अपील की है। बैठक में अपर जिलाधिकारी रणविजय सिंह, सी0एम0ओ0 डा0 हरगोविन्द सिंह, उप जिलाधिकारी सदर एस0पी0 सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, वरिष्ठ पत्रकार पवन कुमार श्रीवास्तव, एवं स्वंय सेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।