जनहित में किसानों को सिंगल फेज पर दिये जायेंगे कम क्षमता के टयूबेल कनेक्शन- अपर जिलाधिकारी

बस्ती। किसानों एवं आम उपभोक्ताओं के जनहित में किसानों को हाॅर्सपाॅवर से कम क्षमता के टयूबेल कनेक्शन (01 से 04 हाॅर्सपावर) सिंगल फेज पर दिये जायेंगे। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ने देते हुए बताया है कि इसके लिए उपभोक्ता उ0प्र0 पावर कारपोरेशन की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर कनेक्शन लेने की प्रक्रिया पूरी कर सकते है। वह अपने आवेदन की प्रगति भी टैªक कर सकेंगे। एक साथ दो नये कनेक्शनों के आवेदन पर यदि एलटी लाइन 40 मीटर से अधिक दूरी पर है तो एक पोल की लाइन (40 मीटर) संबंधित विद्युत वितरण निगम अपने खर्च पर बनायेंगा।
उन्होंने बताया कि ब्याजमाफी के साथ आसान किस्त योजना (4 किलोवाट धरेलू) में 31 जनवरी तक पंजीकरण कराकर ग्रामीण 24 माह और शहरी उपभोक्ता 12 माह की किस्तो में बिल जमा कर सकेंगे। उपभोक्ता एकमुश्त बकायाराशि जमा करके भी इसका लाभ ले सकते है। 


और नया पुराने