गुरू गोविन्द सिंह जी के 353 वें प्रकाशोत्सव पर्व पर निकाली गयी प्रभातफेरी

बस्ती। श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महराज के 353 वें प्रकाशोत्सव पर्व पर शनिवार को गुरूद्वारा कम्पनीबाग से गुरूद्वारा गांधीनगर तक 'मानस की जाति सभै एक पहचानवें' का संदेश लेकर अमृत बेला में प्रभातफेरी निकाला गया। 5 जनवरी रविवार को दिन में 1 बजे से विशाल शोभा यात्रा, भव्य नगर कीर्तन जुलूस निकाला जायेगा।
प्रभातफेरी में सिखों के धार्मिक प्रतीक चिन्ह केसरी निशान साहेब को सिख बीर आगे-आगे लेकर चल रहे थे 'गुरू गोविन्द तेरी जय होवे' ' वाह-वाह गुरू गोविन्द सिंह आपे गुरू चेला' का उदघोष करते हुये बच्चे-बूढे जवान, महिलायें कम्पनीबाग गुरूद्वारा पहुंची जहां गुरू के कड़ाह प्रसाद चाय पानी के साथ सम्पन्न हुआ।
मीडिया प्रभारी एवं गुरू घर के सेवक सरदार जगवीर सिंह ने बताया कि  प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गत 18 दिसम्बर से गुरूग्रन्थ साहब का श्री अखण्ड पाठ चल रहा है, इसका समापन 7 जनवरी को होगा। 5 जनवरी को दिन में 1 बजे से गुरूद्वारा कम्पनीबाग से गुरू गोबिन्द सिंह चौक, फौव्वारा तिराहा, बादशाह मैरेज हाल, रौता चौराहा, मालवीय रोड गांधीनगर, पक्का बाजार होेते हुये  भव्य शोभा यात्रा फूलों की वर्षा के साथ कम्पनीबाग पहुंचेगी जहां गुरू का लंगर आयोजित है। बताया कि शोभा यात्रा में पंजाब के विश्व विख्यात गतका पार्टी और पंजाब के बैण्ड बाजा एवं अन्य कलाकार अपने कला कौशल का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम का समापन 7 जनवरी को भव्य कीर्तन दरबार, लंगर के साथ सम्पन्न होगा। इस अवसर पर सिरोपा देकर श्रेष्ठजनों को सम्मानित किया जायेगा।
शनिवार को निकली प्रभातफेरी में मुख्य रूप से  ज्ञानी गगनदीप सिंह, ज्ञानी प्रदीप सिंह, हरी सिंह बब्लू, कुलदीप सिंह, इन्द्रपाल सिंह 'सन्नी' कर्ण सिंह, सैंकी सिंह, प्रमोद सूरी, सर्वजीत सिंह 'शानू' सरदार सनम सिंह,बलजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, दिलजोत सिंह, सैबी सिंह, इन्द्रदीप सिंह, सिफत सिंह, जसवीर सिंह विक्की, जगजीत सिंह 'पम्मी' कुलवेन्द्र सिंह, गुरूमीत सिंह, सुरेन्द्रपाल सिंह, हरदीप सिंह, रघुवीर सिंह, दमनप्रीत सिंह, कंवलजीत सिंह, गुरूविन्दर सिंह, प्रीतम सिंह, भूपेन्द्र सिंह, हरिभजन सिंह, चरनजीत सिंह जेमस, सहज सिंह, अमृत सिंह, राजा सिंह, हरजीत सिंह, करनजीत सिंह, गुरूमख सिंह के साथ ही समाजसेवी कमलसेन, ओम प्रकाश, जयप्रकाश, हर्ष कालरा, तरूण मलहोत्रा आदि शामिल रहे।



 


और नया पुराने