गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ भावी पीढी को सुविचार प्रदान करने का कार्य करेगा राज ग्लोबल एकडेमी - प्रधानाचार्य शिवेन्द्र कुमार 







बच्चों को शिक्षा के साथ ही विज्ञान, साहित्य, खेल कूद वर्कशाप व महोत्सव के माध्यम संस्कारवान बेहतर नागरिक बनाना प्राथमिकता- 

जितेंद्र पाठक, संवाददाता

संतकबीरनगर। राज ग्लोबल एकेडमी बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ सुविचार प्रदान करने के लिए राजस्थान के तर्ज पर बच्चों का भविष्य संवारने के लिए कृत संकल्पित है । नए सत्र से लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। प्रधानाचार्य शिवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एम० एस० सी० ,बीएड हैं। 18 बर्षों से प्रिन्सपल के पद पर कार्य करते हुए शिक्षकों व बच्चों के मोटिवेटर टिचर का प्रोग्राम करना तथा बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए वर्कशाप व महोत्सवों का आयोजन करना इनके बेहतर कार्य को बताता है। शिवेन्द्र कुमार का राज ग्लोबल एकेडमी पाँचवा विधालय है।

इन्होने अपना सराहनीय शिक्षण योगदान बरेली के मोनाड़ पब्लिक स्कूल, अलमोड़ा के जीम कारवेट इंटरनेशनल स्कूल में व केदार नाथ के डी० ए० वी० स्कूल तथा द रेडियन इंटर नेशनल स्कूल चुनार मिर्जापुर में बतौर प्रधानाचार्य के पद रहते हुए दिया। जो अब  राज ग्लोबल एकेडमी को बेहतर, उच्च शिक्षा, संस्कार के लिए तैयार है। राज ग्लोबल एकेडमी को अपना पुरा समय बच्चों देते हुए बेहतर उच्च शिक्षा देने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देने को कृतसंकल्पित है। प्रधानाचार्य शिवेन्द्र कुमार के निर्देशन में मार्च 2020 से विद्यालय शिक्षा अध्ययन का कार्य शुरू करने जा रहा है ।राज ग्लोबल एकेडमी शहर से सटे नवीन मंडी के निकट फोरलेन पर स्थित है । विद्यालय भवन काफी आकर्षक और मनोहारी है । यह विद्यालय सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा संचालित है ।

 

शिवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य







और नया पुराने