ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में कोटे का चयन नए सिरे से कराने की मांग की




जितेंद्र पाठक, संवाददाता

संतकबीरनगर। जनपद के खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के भरपुरवा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने अपने ग्राम पंचायत में कोटे का चयन नए सिरे से कराने की मांग की है।  ग्रामीणों ने खलीलाबाद तहसील पर पहुंचकर एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीण विनय कुमार, शमसुद्दीन, रासिद, अरमुल्लाह, आस मोहम्मद, जानकी प्रसाद, राजमन, अब्दुल हसन, फूचलंद, करम हुसैन, सागिर, किरन आदि का कहना है कि ग्राम पंचायत भरपुरवा में सरकार कोटे की दुकान  भूतपुर्व सैनिक सीताराम के नाम से आवंटित था। कोटेदार की मौत कुछ माह पूर्व हो गई, जिसके बाद कोटे की दुकान ग्राम गड़सरपार से संबद्ध कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सभा की जनता को लंबी दूरी तय करके खाद्यान लेने जाना पड़ता है। लोगों की मांग है कि ग्राम गड़सरपार में अटैच उक्त कोटे की दुकान को पुन: वापस लाकर ग्राम पंचायत भरपुरवा में नए सिरे से कोटे का चयन कराया जाए।



 


 

 



 

और नया पुराने