ग्राम उत्सव माह के अन्तर्गत डीएम ने डारीडीहा ग्राम में बनने वाले स्कूल शौचालय का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास

'नव वर्ष नव उत्कर्ष' के तहत जनवरी माह में पूरे जिले में 50 करोड़ की लागत से लगभग तीन हजार कार्यों का किया जा रहा है शुभारम्भ


बस्ती। ग्राम उत्सव माह के अन्तर्गत जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सदर ब्लॉक के डारीडीहा ग्राम में आपरेशन कायाकल्प के तहत 2.49 लाख रूपये की लागत से बनने वाले स्कूल शौचालय का भूमि पूजन करके शिलान्यास किया। बाल पंडित उत्कर्ष मणि त्रिपाठी ने मंत्रोच्चार के बीच जिलाधिकारी से पहला ईंट रखवाया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर प्राइमरी स्कूल में टाइल्स लगाने का कार्य का शुभारम्भ भी किया। उन्होंने निर्देश दिया कि इसके अलावा भी अन्य कार्यो का स्टीमेट तैयार कर शुरू करायें।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नव वर्ष नव उत्कर्ष के तहत जनवरी माह में पूरे जिले में 50 करोड़ की लागत से लगभग तीन हजार कार्यों का शुभारम्भ किया जा रहा है। यह भी निर्देश दिया गया है कि इसके अलावा अन्य निर्माण कार्य भी शुरू किये जाए ताकि पूरे माह जिले में विकास कार्यो का एक नया वातावरण सृजित हो सके।
उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को शौचालय का उपयोग करने का अवसर मिलेगा तो स्वच्छता के प्रति उनकी जागरूकता बढ़ेगी। इस शौचालय में बालक-बालिका के लिए अलग 2 शीटर शौचालय बनेगा तथा 04 यूरिनल बनेगा। इसके अलावा प्राइमरी स्कूल में फर्श एवं बरामदे पर टाइल्स लगाया जायेगा। इसी परिसर मे नया ऑगनवाडी केन्द्र भवन भी बन रहा है। साथ ही इस स्कूल की बाउन्ड्री भी आठ फिट की बनायी जायेगी।


जिलाधिकारी ने कहा कि डारीडीहा उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा प्राइमरी स्कूल शहर के नजदीक का विद्यालय है। इसका कायाकल्प किया जाना आवश्यक है। प्रधानाध्यापिका को निर्देश दिया कि विद्यालय परिसर की भूमि समतल करायें ताकि बच्चां को खेलने में असुविधा न हो। उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि विद्यालय मे संचालित सभी कार्य समय से गुणवत्तापूर्ण पूरा करायें। उन्होने विद्यालय में किचन के बगल में ही छोटा हैंडपम्प स्थापित रहने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा इसके लिए एबीएसए तथा ग्राम सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने निर्देश दिया कि इसे तत्काल परिसर से हटवायें तथा इण्डिया मार्का-2 हैंडपम्प लगवायें। फिलहाल स्कूल में ही एक इण्डिया मार्का-2 हैंडपम्प किचन से थोड़ी दूर पर स्थापित है।
जिलाधिकारी ने स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में 121 में से मात्र 21 छात्राएं उपस्थित थीं। उन्होंने डिजिटल क्लास का निरीक्षण किया तथा छात्र-छात्राओं से पूछताछ किया। उन्होंने इंस्ट्रक्टर को निर्देश दिया कि बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें। स्कूल में अभी सभी बच्चां को स्वेटर नहीं मिल पाया। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि कुछ छोटे साइज का स्वेटर आ गया था जिसे वापस किया गया है। बड़े साइज का स्वेटर अभी नहीं आया है।
उन्होंने निर्माणाधीन ऑगनवाड़ी केन्द्र भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने इसे समय से पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान डीपीआरओ विनय सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, एडीओ पंचायत अरूणेश पाल, प्रभारी बीडीओ रमाकान्त शुक्ला, एबीएसए इन्द्रजीत ओझा, सचिव आशीष श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापिका सरोज सिंह, सुपरवाइजर माधुरी मिश्रा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।



और नया पुराने