घर पर बनायें मॉइश्चराइजर, फटी स्किन से पायें छुटकारा

सर्दी हो गर्मी स्किन की नियमित रूप से देखभाल तो करनी ही चाहिए। यह आपके सौन्दर्य को बढ़ाने के साथ आपको स्मार्ट भी बनाता है। सर्दियां में फटी स्किन होना आम बात है। चेहरे पर इसका प्रभाव आने से दिखने में खराब लगता है। इसके लिए बाजार में तो तमाम तरह के मॉइश्चराइजर व अन्य प्रॉडक्ट्स मौजूद हैं। लेकिन यही अगर आप घर पर बनाकर प्रयोग में लायें तो असरकारी होगा और कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ेगा। तो आइए जानते है कि घर पर मॉइश्चराइजर कैसे बनायें और उसका प्रयोग कैसे करें।
इसके लिए इन चीजों की आवश्यकता होती है-
1-एलोवेरा जेल या फिर उसकी पत्तियों का गूदा, - 1 कप 
2-मधुमक्खी वाला मोम -  7-8 चम्मच
3-बादाम का तेल - 2 चम्मच 
4-नारियल का तेल - 2 चम्मच 
सबसे पहले एक पैन में मोम को पिघला लें और उसमें ऐलोवेरा को पीसकर मिक्स करें। शेष सभी चीजों को को इसमें डालकर अच्छी तरह से मिला लें। इस मिश्रण को तब तक चलाएं जब तक कि वह क्रीमी न हो जाए। अब इसे आप एक बोतल या फिर जार में स्टोर करके रखें। पहले तो कुछ घंटों के लिए इस फ्रिज में रख दें ताकि ये सेट हो जाए। बाद में आप इसे इस्तेमाल के लिए बाहर सामान्य तापमान पर भी स्टोर करके रखा जा सकता है। अब रोजाना इसे चेहरे के साथ-साथ पूरी बॉडी पर लगाएं। बेहतर होगा कि इस मॉइश्चराइजर को रात को सोने से पहले लगाएं। कुछ दिनों में स्किन की ड्राईनेस गायब हो जाएगी और चेहरा एकदम ग्लोइंग और खिला-खिला होगा।
स्किन के लिए एलोवेरा लाभप्रद-एलोवेरा में ऐंजाइम, विटमिन ए और सी के अलावा कुछ ऐंटी-इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं जो स्किन की जलन, दाग-धब्बे दूर करती हैं। वहीं इसमें मौजूद ऐंजाइम स्किन के लिए एक एक्सफोलिएटर का काम करती हैं और डेड स्किन को निकालने में मदद करती हैं। यह रिंकल्स और पिंपल को भी दूर करने में सहायक है।



और नया पुराने