गरीबों में ठंड से बचाव के लिये बांटें गए कम्बल




बस्ती । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय के साथ क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने मंगलवार को कप्तानगंज विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरहटा के मरवटिया पाण्डेय, नीता सोती, हड़ही, मुडेरिया गांवों के लगभग 700 गरीबों में ठंड से बचाव के लिये कम्बल का वितरण किया गया।
अतुल  पाण्डेय ने कम्बल देते हुये कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी अनेक परिवार ऊनी वस्त्र, कम्बल आदि के अभाव का सामना करते हैं। यदि समाज के जागरूक, सम्पन्न लोग थोड़ी सी उदारता दिखाये तो गरीबों के चेहरों पर मुस्कान लाया जा सकता है। कम्बल वितरण में मुख्य रूप से वृजेश तिवारी, कालिका प्रसाद पाण्डेय, जगन्नाथ पाण्डेय, रामकरन यादव, भेजू, दूबर, मोघई, रामचेत, रामउग्रह, राम बोध यादव आदि ने योगदान दिया।



 



 

और नया पुराने