बस्ती। एकीकृत सहकारिता विकास परियोजना के तहत मण्डल के तीनों जिलों में खेती-किसानी की योजना तैयार की जा रही है। मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने इसका डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट 31 मार्च तक पूरा कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में प्रोजेक्ट डायरेक्टर डाॅ0 ए जेड रिजवी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रथम चरण में प्रदेश के 33 जिलों में यह परियोजना तैयार की गयी है। द्वितीय चरण में 13 जिले लिए गये है, जिसमें बस्ती मण्डल के तीनों जिले शामिल है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में कृषि, सहकारिता, उद्यान, मत्स्य, भूमि संरक्षण, डेयरी, गन्ना एवं कृषि से जुड़े अन्य विभागों की एकीकृत परियोजना तैयार की जायेगी तथा इसके अनुसार योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा। वर्तमान में ये विभाग अलग-अलग परियोजना बनाते है और क्रियान्वित करते है इसलिए आपस में समन्वय नही हो पाता है तथा समग्र विकास नहीं हो पाता है। इस परियोजना के तैयार होने के बाद सभी विभाग एक साथ योजना बनायेगे तथा कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रोजेक्ट के लागू होने के बाद अधिकारी, कर्मचारी, कार्यालय, भवन एवं अन्य संसाधन का समन्वित उपयोग करके बेहतर परिणाम दिये जा सकेंगे। वर्तमान समय में बस्ती, सिद्धार्थनगर एवं संतकबीर नगर में कृषि एवं इससे जुडे विभागों के आकड़े तैयार किए जा रहे है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल