-सेमरियावां ब्लॉक के खमरिया ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ कंबल वितरण का कार्यक्रम
-कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर असहाय गरीबों के चेहरे खिल उठे।
-ठंड से ठिठुर रहे गरीबों ने दी डॉo उदय प्रताप चतुर्वेदी को नववर्ष की बधाई
-हमेशा गरीबों की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं युवा ग्राम प्रधान विकास चौधरी
जितेन्द्र पाठक, संवाददाता
संतकबीरनगर। शिक्षा के साथ साथ धार्मिक और सामाजिक कार्य में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक एवं समाजसेवी डॉo उदय प्रताप चतुर्वेदी ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। जहां आज लोग नववर्ष की खुशियां बड़े -बड़े रेस्टोरेंट में मना रहे थे वही समाज सेवी डॉo उदय प्रताप चतुर्वेदी ने नववर्ष की खुशियां गरीबो के साथ साझा किया। कड़ाके की ठंड में ठंड से ठिठुर रहे हजारों गरीब लोगों में डॉo उदय प्रताप चतुर्वेदी ने खमरिया गांव में पहुंचकर कंबल वितरित किया और गरीबो को मिठाई खिलाकर नववर्ष की बधाई दी। उदय प्रताप ने कई लोगों की आर्थिक सहायता भी की। कंबल पाकर जहां गरीबों के चेहरे खिल उठे वहीं ठंड से ठिठुर रहे लोगों ने डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी को आशीर्वाद भी दिया।
अभी एक हफ्ते पूर्व डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जीपीएस महाविद्यालय गेट के और सुकरौली गांव और डुमरी और तामेश्वरनाथ गांव में पहुच हजारों गरीबों में कंबल वितरित करते हुए एक अनोखी मिसाल भी पेश की थी। डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि गरीबों की सेवा करना ही उनका परम कर्तव्य है ऐसा करने दिल को सुकून मिलता है । ठंड से ठिठुर रहे लोगों को कंबल वितरण करके जो सुकून मिला है वह शायद कभी नहीं मिल सकता। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन करके जिले के उन सभी गरीबों तक वह जरूरत की चीजें पहुंचाई जाएंगी जिससे उनको लाभ मिल सके। ऐसा आयोजन पूरे ठंड भर जिले में आयोजित होता।
वही ग्राम पंचायत खमरिया के नवयुवक प्रधान विकास चौधरी ने कहा कि जिस तरह डॉo उदय प्रताप गरीबो की सेवा कर रहे है वह बहुत ही सरहानीय है। उनकी मदद से जहा आज हजारो गरीबो के चेहरे पर खुशिया देखने को मिली है वह कभी नही मिल सकता। नवयुवक व गरीबों की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले ग्राम प्रधान विकास चौधरी ने कहा कि डॉo उदय प्रताप की प्रेरणा से ऐसा आयोजन हमेशा गांव में होता रहेगा। इस दौरान भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेंद्र पाण्डेय, ब्लॉक प्रमुख सेमरियावां मुमताज अहमद, बलिराम यादव दानिश गोलू वर्मा यादव, सौरव सिंह छात्रसंघ अध्यक्ष सहित हजारों गरीब ग्रामीण व गणमान्य लोग रहे मौजूद।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल