दो आतंकियों के यूपी में प्रवेश करने की सूचना, नेपाल से सटे जिलों में हाई अलर्ट


बस्ती। बस्ती रेंज के आईजी आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रदेश में दो आतंकियों के प्रवेश करने की सूचना है. जिसके कारण बस्ती समेत नेपाल से सटे जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। दोनों के फोटो भी मिले हैं जिसे पुलिस को सौंपा गया है।. उनके नाम ख्वाजा मोइनद्दीन और अब्दुल समद हैं।  स्थानीय खुफिया एजेंसियों को इनके पीछे लगाया गया है । बताया गया की आखिरी बार दोनों को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में देखा गया था। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) से जुड़े दक्षिण भारत में सक्रिय रहे ख्वाजा मोइनद्दीन को सितम्बर 2017 में एनआईए ने चेन्नई से पकड़ा था। मौजूदा समय में दोनों यूपी में प्रवेश कर चुके हैं. इसके लिए गोरखपुर जोन के महराजगंज, कुशीनगर और सिद्धार्थनगर जिला सबसे मुफीद है । खुफिया एजेंसियों के मुताबिक ये भारत-नेपाल सीमा से सटे किसी जिले से नेपाल भाग सकते हैं. इनकी तलाश में पूरे गोरखपुर जोन में हाई अलर्ट जारी किया गया है।




और नया पुराने