डीएम व एसपी ने तहसील समाधान दिवस में सुनीं लोगों की समस्याएं

तहसील समाधान दिवस में कुल 75 शिकायते प्राप्त हुई, 09 का मौके पर निस्तारण


डीएम ने सभी शिकायतों को समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश 



बस्ती। बड़ेवन के मड़वानगर निवासी रंगीलाल वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थी है। ग्राम सचिव ने सत्यापन के दौनान उन्हें मृत दिखा दिया और तो और परिवार रजिस्टर में भी नाम के आगे मृतक लिख दिया। रंगीलाल सभी प्रपत्रों के साथ जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के सम्मुख प्रस्तुत हुए। उन्होंने बीडीओ सदर को प्रकरण की जाॅच करने, रंगीलाल का नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज करने, वृद्धावस्था पेंशन पुनः बहाल करने तथा दोषी सचिव के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी तहसील दिवस में लोगों की समस्याए सुन रहे थे। इस अवसर पर परिवार रजिस्टर की नकल न देने का प्रकरण भी आया जिसमें मरवटिया ग्राम ब्लाक कुदरहा निवासिनी अनीता ने प्रार्थना पत्र दिया कि उसे सचिव परिवार रजिस्टर की नकल महीनो से नही दे रहे है और परेशान कर रहे है। जिलाधिकारी ने बीडीओ और जिला विकास अधिकारी को नकल दिलाने के साथ ही सचिव को चार्जशीट देने तथा दूसरी जगह स्थानान्तरित करने का निर्देश दिया है। तहसील समाधान दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों को समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने भी लोंगों की समस्याओं को सुनी।
तहसीलदार पवन जायसवाल ने बताया कि कुल 75 शिकायते प्राप्त हुयी है जिसमें में से 09 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में पीडी आरपी सिंह, जिला विकास अधिकारी अजीत सिंह, उपायुक्त मनरेगा इन्द्रपाल सिंह, रमन मिश्र, गोरखनाथ तिवारी, डाॅ0 अश्विनी तिवारी एवं विभागीय अधिकारीगण तथा सभी बीडीओ उपस्थित रहे।


और नया पुराने