डीएम की पहल पर महिला अस्पताल में की गयी रेडियोलाजिस्ट की तैनाती

बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के पहल पर वीरांगना रानी तलास कुॅवरि महिला अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट की तैनाती की गयी है। अपर निदेशक स्वास्थ्य ने जनहित में ओपेक चिकित्सालय कैली की रेडियोलाजिस्ट डाॅ0 विभा कुमारी को प्रत्येक सप्ताह तीन दिन सोमवार, बुद्धवार एवं शनिवार को महिला चिकित्सालय में उपस्थित रहकर कार्य करने का निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि महिला चिकित्सालय में कोई रेडियोलाजिस्ट तैनात न होने के कारण महिला मरीजो को अल्ट्रासाउण्ड कराने तथा रिपोर्ट पाप्त करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। सीएमएस महिला अस्पताल में इस संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया था। जिलाधिकारी ने दूरभाष पर ही अपर निदेशक स्वास्थ्य को इसकी व्यवस्था करने हेतु निर्देश किया था। जनहित को ध्यान में रखते हुए अपर निदेशक स्वास्थ्य ने डाॅ0 विभा कुमारी को तीन दिन के लिए महिला चिकित्सालय में काम करने का निर्देश दिया है। इससे जिला अस्पताल में आने वाली महिलाओं  को काफी सुविधा हो जायेगी।


आशुतोष निरंजन, जिलाधिकारी बस्ती


 


और नया पुराने