-फसल हो रहा बर्बाद, छुट्टा पशुओं से त्रस्त हैं किसान,
-अपने खेतों को छुट्टा पशुओं से बचाने के लिए कड़ाके की ठंड में रखवाली कर रहे हैं किसान
जितेंद्र पाठक, संवाददाता
संतकबीरनगर। पूरे जनपद में किसान फसल बर्बादी के कारण छुट्टा पशुओं से तंग आ चुका है। मेंहदावल क्षेत्र में किसानों के मेहनत पर संकट नजर आ रहा है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जयराम पांडेय ने किसानों के साथ प्रशासन को चेतावनी देते हुए छुट्टा पशुओं को पकड़वाने की पहल किया था। उन्होंने खुद खेतों में निकल कर किसानों के साथ हाथ मे लाठी लेकर किसानों के गहने की रखवाली में आगे बढ़ते नजर आए थे। इसी क्रम में बुधवार को प्रमुख संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व ख़लीलाबाद के ब्लाक प्रमुख मनोज राय ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को ज्ञापन के माध्यम से छुट्टा पशुओं को जल्द से जल्द गोवंश आश्रय केंद्र भेजवाने की बात कही। जिससे किसानों के फसल को नुकसान ना पंहुचे।
उनका आरोप है कि प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। छुट्टा पशुओं को पशु आश्रय में भेजने की व्यवस्था पूरे प्रदेश में नाकाम साबित हो रही है। इस समय मेंहदावल क्षेत्र में छुट्टा पशुओं का आतंक है और किसान परेशान है। यही नहीं, उप जिलाधिकारी मेंहदावल को पत्रक देकर पिछले दिनों अवगत कराया था लेकिन इन छुट्टा पशुओं को पकड़कर गोवंश आश्रय केंद्र नहीं भेजा जा रहा है। जिससे किसानों के मेहनत पर संकट छाया है औऱ पूरे क्षेत्र में किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त है। डीएम को दिए गए ज्ञापन में उन्होंने ने कहा है कि एसडीएम मेंहदावल को अगर किसानों की समस्या बताने के लिए फ़ोन लगाया जाता है, लेकिन उनका फोन तक रिसीव नही होता है, आखिर किसे बताएं किसान अपना दर्द। यह सवाल कहीं न कहीं जिम्मेदार अधिकारी के कार्य से प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर रहा है। मनोज राय ने कहा कि किसानों को अपने-अपने खेतों को छुट्टा पशुओं से बचाने के लिए कड़ाके की ठंड में भी रात-दिन निगरानी करनी पड़ रही है, लेकिन जिला प्रशासन कोई ठोस कदम नही उठा रहा है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल