बस्ती। ब्रेल लिपि के अविष्कारक लुई ब्रेल की 211वी जयन्ती के उपलक्ष्य में शिक्षित युवा सेवा समिति के सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम लुई ब्रेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पान्जली करके उनको नमन किया गया। वरिष्ठ अध्यापक विनोद कुमार उपाध्याय ने लुई ब्रेल के व्यक्तित्व एवं कृतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला । उनहोने बताया कि किस प्रकार अल्पायु मे ही उन्होने दृष्टि दिव्यांगों को ब्रेल लिपि के माध्यम से नई रोशनी प्रदान की । इसी क्रम में नैब इण्डिया के जिला इकाई मंत्री अमर सिंह ने एक दृष्टि बाधित व्यक्ति के लिए उनके जीवन में ब्रेल लिपि के महत्व को अवगत कराया ।
शिक्षित युवा सेवा समिति के निदेशक गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने सभी को ब्रेल लिपि सीखने का आवाहन किया जिससे कि समाज को समावेषी बनाने में बल मिले। उक्त अवसर पर बडी संख्या में दृष्टिदिव्यांगजनों के साथ-साथ विशेष शिक्षक राकेश सोनी, राम प्रगट, इन्द्रसेन, पिंकी, रामजी शुक्ल, राज किशोर शुक्ल, कमलेश कुमार, राकेश कुमार पाण्डेय, धीरेन्द्र मोहन, अनुसुइया, शालिनी सिंह, राघवेन्द्र मिश्र, राम सुरेश, विनोद कुमार, विशाल कान्त पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल