ब्लॉक प्रमुख सेमरियावां मुमताज अहमद ने जिलाधिकारी को फूल भेंटकर दी नववर्ष की बधाई

जितेंद्र पाठक, संवाददाता
संतकबीरनगर। ब्लॉक प्रमुख सेमरियावां मुमताज अहमद ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से मिलकर फूल और गुलदस्ता भेंट कर दी नववर्ष की बधाई। जिलाधिकारी ने उनका आभार जताया और क्षेत्र की समस्याओं को बेबाकी से उठाने के लिए मुमताज अहमद की सराहना की। जिलाधिकारी ने सेमरियांवा ब्लाक में हो रहे विकास कार्यो में प्रशासन की तरफ से पूरी मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि विकास कार्यक्रमों और योजनाओं का लाभ सभी लोगों को मिले, इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है कि शहर की तरह गांवों का भी सम्पूर्ण विकास हो। वहीं ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे सदैव तत्पर हैं। उनकी मंशा है कि क्षेत्र का समुचित विकास हो और लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ मिले।



और नया पुराने