भूमि संबंधी विवाद निस्तारण के लिए अभियान चलाने के निर्देश - जिलाधिकारी

चारों तहसील के 38 गावों में चलाया जाएगा भूमि संबंधी विवाद निस्तारण के लिए अभियान- एसडीएम


बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कास्तकारों के मध्य भूमि संबंधी विवाद निस्तारण करने के लिए 18, 19 तथा 22 एवं 23 जनवरी को अभियान चलाने के लिए सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों को निर्देशित किया है। इन अधिकारियों को भेजे गये पत्र में उन्होंने कहा है कि भूमि विवाद समाप्त कराने से अपराध एवं कानून व्यवस्था पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेंगा।
उन्होंने माह नवम्बर 2019 में चालाये गये अभियान की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे पुनः संचालित करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया कि तहसील बस्ती सदर के गाॅव बनगवाॅ, तेनुआ, पटखौली, पिकौरा, धौरहरा, एकमा, देवरांवखास, डिलिया, चिलवनिया, मसजिदिया, बेलवाडाड, पिकौरा, भोयर, तकिया में 18 एवं 19 में अभियान संचालित किया जायेंगा। तहसील भानपुर के जोगिया पाठक, मझौआ लाल सिंह, तहसील रूधौली के गाॅव मुगरहाॅ, मजगावाॅ खुर्द, लोनहा, पकरीजयी, रूधौली कला, औराडीहा, खगरी, पड़ियाखास। तहसील हर्रैया में 18 को किशुनपुर, मदनपुरा, चिलमापरसन, सरैया सरहदी, पुरेहासिम, आमा तिवारी, महेवाॅ तप्पा सिकन्दपुर, तथा 19 को  भटहा जंगल, दुबौला, भटपुरवाॅ, सिरकोहिया, बरहपुर कुवर, कलानी खुर्द, जगरनाथपुर सहित कुल 38 गावों में भूमि विवाद संबंधी अभियान संचालित किया जायेंगा ।


और नया पुराने