परिजनों ने व्यक्त की खुशी, पुलिस का जताया आभार
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर संवाददाता। कोतवाली थाना खलीलाबाद क्षेत्र के चौकी कांटे अन्तर्गत एक व्यक्ति घूमते हुए मिला। चौकी इंचार्ज कांटे द्वारा पूछे जाने पर वह कान से सुन नही पाने के कारण कुछ बता नही पाया। व्यक्ति द्वारा लिखकर बताया गया कि उसका नाम आलोक कुमार श्रीवास्तव पिता स्व0 बख्सी प्रसाद श्रीवास्तव, दीवान बाजार गोरखपुर का निवासी है जो उत्तर पूर्व रेलवे में जीएम ऑफिस में वित्त लेखा के पद पर कार्यरत है। व्यक्ति द्वारा लिखकर बताया गया कि वह दिनांक 21.01.2020 को कार्यालय का काम समाप्त कर घर जाने के लिये निकला तो गलत टैक्सी पकड़कर खलीलाबाद आ गया। उक्त की व्यक्ति के घर न पहुंचने पर परिजनों द्वारा थाना कैण्ट में गुमशुदगी की सूचना दर्ज करायी गयी थी। कांटे चौकी इंचार्ज द्वारा युवक के परिजन व भाई को सूचना देने के बाद परिजनों के आने पर युवक को सौंप दिया गया। युवक के मिलने पर परिजनों में खुशी व्यक्त किया गया तथा खलीलाबाद पुलिस को आभार सहित बधाई भी दिया ।