भाकियू प्रतिनिधि मण्डल ने गन्ना अधिकारी को पत्र देकर किसानों की समस्याओं के निस्तारण की मांग किया

बस्ती। भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारियों और किसानों के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला गन्ना अधिकारी रंजीत कुमार निराला को पत्र देकर गन्ना किसानों के समस्याओं के निस्तारण की मांग किया।
भाकियू जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी ने गन्ना अधिकारी को बताया कि बस्ती के गन्ना किसानों ने को.पी.के.05191 अगैती प्रजाति के गन्ने की बुवाई गत वर्षों से कर रहे हैं । यह प्रजाति पश्चिम के किसानों पर लागू है किन्तु पूर्वान्चल के किसानों से इसको वंचित कर दिया गया है। मांग किया कि को.पी.के.05191 को पूर्वान्चल के किसानों के लिये भी स्वीकृति प्रदान की जाय। किसानों ने गन्ना मूल्य बकाये का प्राथमिकता से भुगतान कराये जाने की मांग किया। कहा बस्ती चीनी मिल उपकरणों के नीलामी के बाद लिखित आश्वासन के बावजूद गन्ना किसानों को भुगतान न देकर अन्य मदों में व्यय कर दिया गया। यदि एक सप्ताह के भीतर समस्या का हल न निकला तो भाकियू किसान पंचायत कर आन्दोलन की रणनीति तंय करेगी।
गन्ना अधिकारी ने भाकियू प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि इस सम्बन्ध में शासन से पत्र व्यवहार कर समस्या का निस्तारण कराया जायेगा। प्रतिनिधि मण्डल ने अठदमा रूधौली चीनी मिल परिसर में गन्ना लेकर आने वाले किसानों को पेयजल, शौचालय, यार्ड  आदि की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग किया। प्रतिनिधि मण्डल में दिवान चन्द पटेल, डा. आर.पी. चौधरी, हृदयराम वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद  आदि शामिल रहे। 


और नया पुराने