साँची वाणी संवाददाता
बस्ती। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विनय यादव के संयोजन में श्यामा प्रसाद मुखर्जी इण्टर कालेज जिगिना में नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद बनाने के बाद मानव श्रृखंला बनाया गया। भाजयुमो के क्षेत्रीय मंत्री अखिल देव त्रिपाठी ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक पर विपक्षी अकारण हंगामा कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। यह विधेयक किसी भारतीय के अधिकारों को प्रभावित नहीं करता। जिलाध्यक्ष शिवांशु मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देश हित में नागरिकता संशोधन विधेयक लाकर सही कदम उठाया है। इससे भारतवासियों को लाभ मिलेगा और घुसपैठियों की पहचान कर उनके विरूद्ध कार्रवाई हो सकेगी। कुछ लोग अकारण लोगों में भ्रम पैदा कर रहे हैं। यह विधेयक देश के हित में है। मानव ऋंखला में मुख्य रूप से नागेन्द्र बहादुर सिंह, आशुतोष यदुवंशी, ऋषभ श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, आकाश कसौधन, राणा प्रदीप सिंह, जितेन्द्र यादव, शिव सहाय चौधरी, प्रदीप सिंह, आकाश कुमार गुप्ता, शैलेन्द्र चौहान, हरिजीत सिंह, ऋषभ गुप्ता, ओम प्रकाश यादव के साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।