'बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजनान्तर्गत माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को ब्लाक स्तर पर आयोजित की जायेगी संगोष्ठी

'बेटी बचाओं बेटी पढाओ' केन्द्र एव राज्य सरकार की महत्वाकाॅक्षी योजना, इसके अनुपालन में किसी की शिथिलता क्षम्य नही होगी- जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन



बस्ती। बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजनान्तर्गत प्रत्येक महीने के प्रथम व तृतीय शनिवार को ब्लाक स्तर पर संगोष्ठी आयोजित किया जायेंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिया है। उन्होने बताया कि इसमें ब्लाक स्तर से सभी पदाधिकारी (खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी) के साथ ही ग्राम स्तर से आशा, एएनएम एवं आगनबाड़ी कार्यकर्ती प्रतिभाग करेंगी। कार्यक्रम खण्ड विकास सभागार में आयोजित किया जायेंगा, जिसके नोडल खण्ड विकास अधिकारी होंगे। उन्होंने बताया कि महीने के द्वितीय व चतुर्थ बुद्धवार को राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक एवं परिषदीय विद्यालयों में खेल-कूद, पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी, जिसके नोडल जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी होंगे। खेल-कूद तथा अन्य प्रतियोगिताओं में प्रत्येक विद्यालय से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली तीन बालिकाओं को अधिकतम 500 रूपये की प्रोत्साहन धनराशि दी जायेंगी।
उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पाॅच बालिकाओं को पाॅच हजार रूपये की प्रोत्साहन धनराशि दी जायेंगी, जिसका भुगतान जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढाओं से किया जायेंगा। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओं बेटी पढाओं केन्द्र एव राज्य सरकार की महत्वाकाॅक्षी योजना है। इसके अनुपालन में किसी की शिथिलता क्षम्य नही होगी। प्रतिभाग करने वाले अधिकारी-कर्मचारी की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराना उनके उच्चाधिकारियों की जिम्मेदारी होंगी। सभी संबंधित अधिकारी ससमय अपने अधिनस्थों को कार्य में सक्रिय प्रतिभागिता सुनिश्चित करायेंगे। साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा फोटोग्राफ्स एवं उपस्थिति जिला प्रोबेशन कार्यालय में जमा कराये जायेंगे।  


 


और नया पुराने