बस्ती में दी जाएगी ड्रोन पायलट की तीन दिवसीय ट्रेनिंग

बस्ती। छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी सेवा  देने वाली संस्था सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया रोबोटिक्स और ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग तीन दिवसीय उत्तर फेस्ट  द्वितीय में निःशुल्क में प्रदान करेगी। ड्रोन पायलट कोर्स में 18 वर्ष से ऊपर के युवक युवतियों को और रोबोटिक्स की ट्रेनिंग कक्षा 8 के ऊपर छात्रों को उत्तर फेस्ट में आगामी जनवरी 10-11-12, 2020 दी जाएगी और इसका सर्टिफिकेट भी इलेक्ट्रॉनिक एवम सूचना प्रौद्योगिकी के अधीन आने वाली इकाई सीएससी अकादमी द्वारा दिया जाएगा। ऊषा फिल्म्स आर्ट मीडिया एवं एजुकेशनल सोसाइटी (ऊषा फेम्स) के अध्यक्ष  विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रैनिंग के लिए ड्रोन पायलट में मात्र 25 सीट और रोबोटिक्स में 60 सीट है जिसमे पहले पंजीकरण कराने वालों को जगह दी जाएगी। इन ट्रेनिंग को प्राप्त कर के हमारे जिले के युवा टेक्नोलोजी में हो रहे प्रगति के साथ कदम से कदम मिला के चलेंगे। इच्छुक युवक युवतियों जनवरी 7 में ट्रेनिंग के लिए हमारी वेबसाइट ushafames.in  पर पंजीकरण करा सकते है या मालवीय रोड पर वेडिंग विला से फॉर्म ले सकते है। यह फॉर्म शहर सभी प्रसिद्ध विद्यालयों, राजकीय कन्या विद्यालय, बेगम खैर, सेंट जोसफ, सेंट बेसिल, आदि पर भी उपलब्ध हैं,ष् श्रीवास्तव जी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया।
उत्तर फेस्ट का आयोजन वेडिंग विला में होगा जहाँ  पंजीकृत छात्र छात्राएं अपनी शास्त्रीय नृत्य, गायन आदि का प्रदर्शन करेंगे और राष्ट्रीय स्तर के एक्सपर्ट उनके कौशल विकास के लिए मार्गदर्शन करेंगे। ऊषा फेम्स के सदस्य श्री कुमार उत्कर्ष ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 50 छात्रों को और 18 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को 2 घंटे के बैच में स्टार प्लस पर रियलिटी शो सच का सामना के लेखक और फिल्म निर्माता विजय राजन सिंह स्वयं फिल्मों और सीरियल के लिए कहानी लिखना सिखाएंगे।
उत्तर फेस्ट बस्ती जिले में आयोजित होने वाला पहला ऐसा मेला है जहाँ सभी परिवार मनोरंजन के साथ साथ कई सारे प्रोफेशनल ट्रेनिंग मुफ्त में ले सकते है, अपना स्टाल लगा सकते हैं, कला प्रदर्शन कर सकते है बशर्ते वो अपने परिवार के साथ पंजीकरण करा के आये। एकल प्रवेश कार्यक्रम में वर्जित है, श्री उत्कर्ष ने बताया कार्यक्रम में पंजीकरण ऊषा फेम्स की वेबसाइट और मालवीय रोड स्तिथ वेडिंग विला से फॉर्म ले कर भी किया जा सकता है।


और नया पुराने