बस्ती महोत्सव में टैलेण्ट हंट के माध्यम से बस्ती जनपद की चयनित प्रतिभाओं को मंच पर प्रदर्शन का अवसर


बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि आगामी 28 जनवरी से 01 फरवरी 2020 तक “बस्ती महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास, भजन सम्राट अनूप जलोटा, मशहूर गजल गायिका पिनाज मशानी, प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका मैथिली ठाकुर व बालीवुड कलाकार बृजेश शांडिल्य आ रहे हैं। इसके अलावा टैलेण्ट हंट के माध्यम से चयनित बस्ती जनपद की प्रतिभाओं को भी मंच पर प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया जाएगा। इच्छुक युवक युवतियां महोत्सव की वेबसाइट www.bastimahotsav.com  होम पेज पर जाकर टैलेण्ट हंट कन्टेस्ट में पंजीकरण करवाकर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने सभी से महोत्सव में यथासंभव आर्थिक सहयोग की भी अपील किया है। इसके लिए कोई भी घर बैठे अपने मोबाइल पर महोत्सव की वेबसाइट www.bastimahotsav.com  को खोलकर ‘कन्ट्रीब्यूशन इन महोत्सव’ पर क्लिक करके अपना विवरण भरकर सहयोग धनराशि आनलाइन भेज सकते हैं।


और नया पुराने