-प्रस्तावित पावर हाउस की भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं दबंग
जितेंद्र पाठक, संवाददाता
संतकबीरनगर। नगर में स्थित प्रस्तावित भूमि पर दबंग जबरिया कब्जा करना चाहते है। जिस पर हो रहें निर्माण कार्य को चेयरमैन ने रूकवा कर बंजर भूमि को बचाने का कार्य किया। जिस पर कब्जे को लेकर दबंग प्रयास कर रहें है और नगर के माहौल को लगातार बिगाङने में लगे हुए हैा दबंग लगातार चेयरमैन पति को कब्जे करने की धमकी दें रहें हैा जिससे नगर का माहौल बिगड़ने से इनकार नही किया जा सकता है। नगर पंचायत मगहर पुलिस चौकी के पूरब पावर हाउस का बनना प्रस्तावित है। जिसके सर्वे का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा राजस्व विभाग की टीम ने जमीन की पैमाइश कर इसकी स्पाट रिपोर्ट विभागीय अधिकारी को सौंप दी है। इसके बाद भी दबंग उक्त जमीन पर लगातार नजर गड़ाए हुए हैं। शनिवार को इस भूमि पर जबरिया हो रहे निर्माण कार्य को चेयरमैन पति ने मौके पर जाकर रूकवा दिया और इसकी सूचना जिले के अलाधिकारियों को दी। राजस्व विभाग की टीम ने तत्तकाल मौके पर पहुंचकर पैमाईश भी की। इस दौरान कब्जेदार व चेयरमैन पति के बीच काफी नोकझोंक हुई। निर्माण कार्य रोके जाने से नाराज दबंग उक्त भूमि पर कब्जा करने को लेकर के लगातार प्रयास कर रहे हैं और तमाम जुगाड़ लगा रहे हैं। जिसे लेकर चेयरमैनपति को लगातार धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में जिला प्रशासन नहीं चेता तो कभी भी नगर का माहौल बिगड़ सकता है I चेयरमैन राजेश व गुड्डू वर्मा ने बताया कि बंजर भूमि पर कब्जे की नियत से दबंग लगातार दबाव व प्रलोभन दिया जा रहा है। जिसे लेकर जिले के आलाधिकारियों को अवगत करा दिया है। दबंगों की बंजर भूमि पर कब्जे की मंशा पूरी नही हो पायेगी I