जितेंद्र पाठक, संवाददाता
संतकबीरनगर। बजाज सिटी हंड्रेड बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को जो खलीलाबाद से बस्ती की ओर जा रहे थे पीछे से आ रहे कंटेनर संख्या अज्ञात ने ठोकर मार दिया जिससे दोनों व्यक्तियों की घटनास्थल कांटे चौराहा पर ही मृत्यु हो गई। कांटे चौकी इंचार्ज मनोज पटेल व सिपाही संतोष सिंह ने दोनों व्यक्तियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम मर्चरी हाउस जिला चिकित्सालय संतकबीरनगर भिजवा दिया। मृतकों में एक का नाम भरत उपाध्याय पुत्र गंगाराम उपाध्याय ग्राम ससना पोस्ट कसैला थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती उम्र लगभग 40 वर्ष है जबकि दूसरे का नाम समाचार लिखे जाने तक ज्ञात नहीं हो सका है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल