आपदा प्रबंधन का सफल प्रशिक्षण दिये जाने पर लेखपालों को किया गया सम्मानित 

ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना 


बस्ती। स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरूक करने में जुटी सामजिक संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन द्वारा जिला ग्राम्य विकास संस्थान की ओर से आयोजित प्रशिक्षण शिविर में लेखपालों को प्राथमिक उपचार एवं आपदा प्रबंधन का सफल प्रशिक्षण दिये जाने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. विवेक कुमार ने प्रमाण पत्र देकर रेडक्रास ट्रेनर एवं फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव का हौसला बढ़ाते हुये कहा कि फाउण्डेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों को निरन्तरता में लाया जाये तो परिणाम सुखद होंगे। जागरूकता और जानकारी से असमय होने वाली मौतों को रोकना संभव है। उन्होने लगातार इस दिशा में संस्था द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की है।



 


 


और नया पुराने